Main Slideदेशबड़ी खबर

पंजाब में इस दिन से बहाल होंगी ट्रेन सेवाएं, किसान यूनियनों ने कहा-15 दिन के भीतर मांगे पूरी नहीं हुईं तो :-

पंजाब में सोमवार से ट्रेन सेवाएं बहाल हो जाएंगी. न्यूज एजेंसी ने पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के हवाले से यह जानकारी दी है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से कहा गया है कि किसान यूनियनों ने 15 दिनों के लिए सभी ट्रेनों को चलने देने की घोषणा की है. साथ ही किसान यूनियनों की तरफ से यह भी कहा गया है कि 15 दिन के भीतर केंद्र सरकार हमसे बातचीत करें. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर आंदोलन जारी रहेगा |

railway cancelled some trains due to kisan agitation in punjab: Indian  Railways News: घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट, रेलवे ने रद्द की कई  ट्रेनें

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को आज बातचीत के लिए आमंत्रित किया था. भारत किसान यूनियन (दकौंडा) के राज्य महासचिव जगमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा था, ‘मुख्यमंत्री ने किसान संगठनों को चंडीगढ़ में एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है. इस संबंध में हमने शनिवार को यहां किसान भवन में एक बैठक बुलाई है और उस बैठक में मुख्यमंत्री के आमंत्रण के संबंध में जो भी सर्वसम्मति होगी हम उसके अनुसार काम करेंगे |

किसान राज्य में यात्री ट्रेनों को गुजरने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से गुरुवार को उदारता दिखने और माल सेवाओं की बहाली को यात्री ट्रेनों की आवाजाही से नहीं जोड़ने की अपील की थी |

Related Articles

Back to top button