विदेश
पाकिस्तान: नई सरकार को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू, संसद की पहली बैठक आज
पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद कल पहली बार संसद की बैठक होगी। इस दौरान नई सरकार को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू होगी। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पहले ही निचले सदन नेशनल एसेंबली को 10 बजे से कार्यवाही शुरू करने की सूचना दे दी है।
पाकिस्तान के कानून के मुताबिक पिछली नेशनल एसेंबली के स्पीकर अयाज सादिक नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। उसके बाद स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। नए स्पीकर के चुनाव के बाद निवर्तमान स्पीकर नए सदन का कार्यभार उन्हें सौंप देंगे।
मालूम हो कि पाकिस्तान के चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा है कि पार्टी ने इमरान खान को पहले ही प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत कर दिया है। स्पीकर के पद के लिए भी असद कैसर के नाम का एलान कर दिया है।
हाल में संपन्न चुनाव में पीटीआई के सदस्यों की संख्या 158 है, जो साधारण बहुमत 172 से 14 कम है, लेकिन माना जा रहा है कि छोटे दलों के समर्थन से पार्टी सरकार बना लेगी।