बिहार

बिहार में मुजफ्फरपुर स्थित मंदिर में जलाभिषेक के दौरान मची भगदड़, कई लोग हुए घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित गरीबनाथ मंदिर में सोमवार सुबह भगदड़ मचने से 25 लोग घायल हो गए। जिनमें कांवड़ियों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सावन का तीसरा सोमवार होने की वजह से मंदिर में करीब 2 लाख श्रद्धालु दर्शन करने आए थे। तभी जलाभिषेक के दौरान वहां भगदड़ मच गई।

जानकारी के मुताबिक यहां सावन के समय लाखों की संख्या में लोग आते हैं। इससे पहले राज्य सरकार ने भी तमाम दावे किए थे लेकिन सोमवार सुबह हुए इस हादसे से पता चल गया कि प्रशासन की ओर से लापरवाही बरती गई है।

घायलों का इलाज मुखर्जी सेमिनार स्थित मिनी अस्पताल में चल रहा है। यह मंदिर शहर के हरि सभा चौक के पास स्थित है। भीड़ को कई बार अनियंत्रित होता देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कांवड़ियों से शांतिपूर्वक जलाभिषेक करने की अपील कर रहे हैं।

सुबह 4 बजे के बाद से कई बार भीड़ के अनियंत्रित होने की स्थिति उत्पन्न हो रही है। फिलहाल वहां पुलिसकर्मी मौजूद हैं और दोबारा ऐसा न हो इस बात का ध्यान रखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button