वीडियो

सलमान खान ने Independence Day पर रिलीज किया ‘भारत’ का टीजर

सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ पहले ही दिन से खबरों में रही है. चाहे फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट हो या फिर इस फिल्‍म की शूटिंग लोकेशन, ‘भारत’ पहले दिन से ही खबरों में हैं. ऐसे में अब स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर सलमान खान ने अपने बैनर के तले बन रही इस फिल्‍म का टीजर आज रिलीज किया है. इस टीजर में यूं तो फिल्‍म की कोई झलक नहीं दिख रही हैं, लेकिन सलमान खान की आवाज में फिल्‍म का मूल संदेश सुनाई दे रहा है.

टीजर में सलमान खान कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘बाबूजी कहते थे, कुछ रिश्‍ते जमीन से होते हैं और कुछ रिश्‍ते खून से. मेरे पास दोनों ही थे.’ इस फिल्‍म का निर्देशन अली अब्‍बाज जफर कर रहे हैं. इसे सलमान खान के जीजा अतुल अग्‍निहोत्री और भूषण कुमार प्रोड्यूज कर रहे हैं. यह फिल्‍म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.

बता दें कि पहले इस फिल्‍म में सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थीं. लेकिन फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने के बाद प्रियंका ने अचानक इस फिल्‍म से अपनी दूरी बना ली. अब सलमान के साथ इस फिल्‍म में कैटरीना कैफ नजर आएंगी. इसके अलावा दिशा पटानी, तब्‍बू और सुनील ग्रोवर भी इस फिल्‍म में नजर आएंगे.

देखे विडियो:-

Related Articles

Back to top button