जम्मू-कश्मीर में चार सालों में 619 आतंकवादी मारे गए: राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले चार वर्षों के दौरान आंतरिक और बाहरी चुनौतियों से निपटने में कामयाब रही है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों (2014-2017) के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में 619 आतंकवादी मारे गए। हालांकि, राजनाथ इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि बीते चार वर्षों में सीमा पर कितने जवान शहीद हुए।
राजनाथ ने कहा, “यदि हम पिछली सरकार के अंतिम चार साल और वर्तमान सरकार के प्रथम चार साल की तुलना करें तो आपको लगेगा कि सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया है।”राजनाथ ने आगे कहा, “वर्ष 2014-2017 के बीच पिछले चार वषोर्ं में आतंकवादी घटनाओं में कुल 619 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि पिछली सरकार के अंतिम चार वर्षों में यह आंकड़ा केवल 471 था।”
गृहमंत्री से पूछा गया कि पिछले चार वर्षों में आतंकवादी घटनाओं में कितने जवान शहीद हुए? इस पर उन्होंने कहा, “हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि आतंकवादी घटनाओं में जवानों की शहादत नहीं हुई है। लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हमने जवानों की शहादत के बाद मिलने वाली आर्थिक सहायता 50 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने का काम किया। हालांकि, जवानों की शहादत की कीमत पैसे से नहीं लगाई जा सकती।”
राजनाथ ने पूर्वोत्तर में हो रही हिंसा और नक्सलवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से ही पूर्वोत्तर में घुसपैठ की घटनाओं में काफी कमी आई है। राजनाथ ने कहा, “वर्ष 1997 से लेकर 2017 तक की बात करें, तो हम देखते हैं कि पिछले दो दशक में पूर्वोत्तर में घुसपैठ की घटनाओं में 85 फीसदी कमी आई है।”
लखनऊ से सांसद व गृहमंत्री राजनाथ ने नक्सलवाद को लेकर कहा कि पिछली सरकार और वर्तमान सरकार की चार सालों की तुलना की जाए तो पिछली सरकार के अंतिम चार सालों में कुल 2,418 नक्सली घटनाएं हुईं, जबकि वर्तमान सरकार के प्रथम चार सालों में मात्र 1,481 नक्सली घटनाएं हुईं। राजनाथ ने कहा कि वर्ष 2013 में नक्सलवाद देश के 76 जिलों में फैला था, लेकिन पिछले चार वषोर्ं में यह 58 जिलों तक सिमट गया है।