LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

छत्तीसगढ़ में कोरोना के लगभग 1000 से ज्यादा नए मामले आये सामने

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोविड-19 के 1491 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,54,129 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 3068 हो गयी.

उन्होंने बताया कि राज्य में 116 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 2062 लोगों ने पृथक-वास का समय पूरा किया. संक्रमण के 1491 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 206, दुर्ग से 106, राजनांदगांव से 82, बालोद से 102, बेमेतरा से 22, कबीरधाम से 28 मामले आए हैं.

वहीं, बृहस्पतिवार को 177 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई थी. जबकि 1682 लोगों ने घर पर पृथक-वास का समय पूरा कर लिया था. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 और लोगों की मौत हो गयी थी.

तब कहा गया था कि संक्रमण से अब तक 3054 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि संक्रमण के 1518 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 210, दुर्ग से 101, राजनांदगांव से 102, बालोद से 74, बेमेतरा से 22, कबीरधाम से 27, धमतरी से 125 मामले आए थे.

Related Articles

Back to top button