विदेश

पुरानी टीम से ‘नया पाकिस्तान’ बनाएंगे इमरान? आधे से ज्यादा मंत्री मुशर्रफ के दौर के

पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के मंत्रिमंडल ने सोमवार को शपथ ली है. इन मंत्रियों के भरोसे इमरान ‘नया पाकिस्तान’ बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी कैबिनेट में आधे से ज्यादा मंत्री वही हैं जो परवेज मुशर्रफके कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं.

पाकिस्तानी अखबार द न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार में 12 ऐसे मंत्री हैं जो पूर्व जनरल (रिटायर्ड) परवेज मुशर्रफ की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इनमें कई को लेने की वजह उनकी वरिष्ठता और अनुभव को बताया जा रहा है. इमरान की 21 सदस्यीय म‍ंत्रिपरिषद में परवेज मुशर्रफ के पूर्व प्रवक्ता, उनके पूर्व अटॉर्नी और मुशर्रफ म‍ंत्रिपरिषद में मंत्री रहे कई लोग शामिल हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन सभी मंत्रियों को काफी महत्वपूर्ण विभाग भी मिले हैं.

ये हैं नए मंत्री

मुशर्रफ के दौर के नेताओं में फारोघ नसीम (कानून एवं न्याय मंत्री) तारिक बशीर चीमा (राज्य एवं सीमांत क्षेत्र), गुलाम सरवर खान (पेट्रोलियम), जुबैदा जलाल (रक्षा उत्पादन), फवाद चौधरी (सूचना एवं प्रसारण), शेख राशिद अहमद (रेल), खालिद मकबूल सिद्दीकी (आईटी एवं टेलीकॉम), शफाकत महमूद (शिक्षा एवं प्रोफेशनल ट्रेनिंग), मकदूम खुसरो बख्तियार (जल संसाधन), अब्दुल रजाक दाऊद (वाणि‍ज्य, कपड़ा एवं उद्योग), डॉ. इशरत हुसैन (संस्थागत सुधार), और अमीन असलम (जलवायु परिवर्तन), शामिल हैं.

नई कैबिनेट में पांच मंत्री ऐसे हैं जो पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. इनमें परवेज खताक (रक्षा), बाबर अवान (संसदीय मामले), शाह महमूद कुरैशी (विदेश), फहमिदा मिर्जा (प्रांतीय समन्वय), और फवाद चौधरी (सूचना एवं प्रसारण) शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button