LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने आज क्या है पेट्रोल डीजल के भाव ?

कुछ विकसित देशों में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो गया है। इस टीके के सफल होने की खबरोंं के बीच दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है। इससे इसकी कीमतों पर असर पड़ा है। हालांकि, घरेलू बाजार में देखें तो पेट्रोल डीजल में अभी शांति ही है। यहां आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ।

दिल्ली का भाव देखें तो शुक्रवार को भी पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। हालांकि पिछले सप्ताह, सोमवार तक लगातार छह दिनों में जो बढ़ोतरी हुई है, उससे पेट्रोल 1.37 रुपये तो डीजल 1.45 रुपये महंगा हो चुका है।

बीते अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई थी, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही थी। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 83.71 73.87
मुंबई 90.34 80.51
चेन्नै 86.51 79.21
कोलकाता 85.19 77.44
नोएडा 83.67 74.29
रांची 82.80 78.17
बेंगलुरु 86.51 78.31
पटना 86.25 79.04
चंडीगढ़ 80.59 73.61
लखनऊ 83.59 74.21

उसके बाद कुछ दिनों तक स्थिर रहने के बाद बीते 10 सितंबर के बाद इसमें रह-रह कर कमी का रुख था और पिछले महीने इसमें 1.19 रुपये की कमी हो चुकी थी। इसके बाद 48 दिनों तक शांति रही थी। लेकिन, उसके बाद बीते 20 नवंबर से 15 किस्तों में ठहर-ठहर कर बढ़ोतरी ही हुई। इतने दिनों में पेट्रोल प्रति लीटर 2.55 पैसे महंगा हो चुका है।

दिल्ली में बीते 3 अगस्त से रह रह कर डीजल के दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे। इससे डीजल 3.10 रुपये प्रति लीटर और सस्ता हो चुका था। इसके बाद इसके दाम में भी 48 दिनों तक बढ़ोतरी नहीं हुई। लेकिन, पिछले 20 नवंबर से 12 किस्तों में ठहर-ठहर कर डीजल के दाम में बढ़ोतरी ही हुई। इतने दिनों में डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Related Articles

Back to top button