दिल्ली एनसीआरप्रदेश
तरुण सागर की अंतिम क्रिया के लिए लगी करोड़ों रुपये की बोली…
क्रांतिकारी राष्ट्र संत मुनिश्री तरुण सागर महाराज की अंतिम क्रिया के लिए लाखों रुपये की बोली लगी। इसके बाद उनका दाहसंस्कार किया गया। शांति धारा की बोली सबसे पहले लगी।
पुष्प वर्षा, कलश, पंचामृत, मुखग्नि देने तक की बोली लगी। गुजरात, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों से लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। आपको बता दें कि तरुण सागर का मुरादनगर में अंतिम संस्कार किया गया।
अग्नि संस्कार देने की बोली
1 करोड 94 लाख
सिक्के उछाल की बोली सोना, चांदी
21 लाख रुपये
गुलाल उछाल की बोली
– 41 लाख रुपये
मुहपति की बोली
– 21 लाख 94 हजार 194 रुपये
बायां कंधा लगाने की बोली
– 32 लाख रुपये
दायां कंधा लगाने की बोली
– 21 लाख 21 हजार 111 रुपये