LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशसाहित्य

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्कूलों के बाहर नो फीस-नो एग्जाम के लगे पोस्टर

यूपी के मुरादाबाद जिले में निजी स्कूलों के बाहर ‘नो फीस-नो एग्जाम’ के पोस्टर लगाए गए हैं. निजी स्कूलों की एसोसिएशन ने कई स्कूलों के बाहर ये पोस्टर लगाए हैं. निजी स्कूलों का कहना है कि अगर छात्र फीस नहीं देते हैं

तो उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. इसीलिए स्कूल के बाहर पोस्टर चस्पा किए गए हैं. एसोसिएशन की अध्यक्ष मे कहा अगर छात्र फीस नहीं देते हैं तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बीता साल हम सभी के लिए मुश्किलों भरा रहा है. छात्र स्कूल नहीं आ रहे थे और इस वजह से उन्होंने फीस भी नहीं दी. हम वाकई में छात्रों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं

उन्हें ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. शिक्षकों को सैलरी देने के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं अगर छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो बकाया फीस देनी होगी उन्होंने आगे कहा कि महामारी के दौरान पिछले साल दिसंबर तक स्कूलों में फीस जमा नहीं कराई गई. हालांकि, परीक्षाएं नजदीक आने पर कुछ छात्र फीस जमा करा रहे हैं. फिर भी 50-60 फीसदी छात्रों की बकाया फीस अभी बाकी है.

Related Articles

Back to top button