LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

आज कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण का दूसर चरण है. आज डेढ़ लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. सरकार की कोशिश है कि इस महीने के अंत तक अलग-अलग दिनों का मिलाकर कुल 4 लाख 45 हजार टीके लगा दिए जाएं.

आज के बाद 28 जनवरी और 29 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा. आज के टीकारण के लिए 1500 बूथ बनाए गए हैं, हर केंद्र पर 100 टीके लगाए जाएंगे. बता दें यूपी में अभी तक सबसे ज्यादा 22,643 लोगों का टीकाकरण किया गया है.

दूसरे राज्यों की बात करें तो आंध्रप्रदेश में अब तक 18412, महाराष्ट्र में 18328, बिहार में 18169 और कर्नाटक में 13594 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. आज से महीने के अंत तक तीन दिन में टीकाकरण के कुल 4500 सेशन होंगे.

रोज 1482 सेशन चलेंगे और हर बूथ पर 100 के हिसाब से करीब 1 लाख 49 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा. बता दें यूपी में कुल 9 लाख स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना है.

पहले चरण में कुछ स्वास्थ्यकर्मियों में हिचकिचाहट भी देखने को मिली, यही कारण रहा कि करीब 32 हजार में से 22,643 ही टीकाकरण कराने पहुंचे. किसी ने बीमारी का बहाना बनाया

किसी ने घर में शादी तो किसी ने आकस्मिक कारणों से आने में असमर्थता जताई जानकारी के अनुसार शासन से निर्देश है कि पिछली बार बचे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को आज टीका लगाया जाए.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 8,000 से भी कम हो गई है. मार्च, 2020 में जहां कोविड-19 की टेस्टिंग 72 प्रतिदिन थी, उसे बढ़ाकर एक दिन में 1,90,000 तक किया जा चुका है.

वहीं प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में 20 लाख से अधिक वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिनसे स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जाएगी.

प्रत्येक सप्ताह में दो दिन, गुरुवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,39,052 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 2,67,15,060 सैम्पल की जांच की गई है.

Related Articles

Back to top button