LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई.

उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है. आइए हम भारत के लोग’ आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को साकार करने हेतु संकल्पित हों. जय हिंद.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा भारत का

प्रत्येक नागरिक देश का भाग्य विधाता है चाहे वो सत्याग्रही किसान-मज़दूर हो या लघु-मध्यम व्यापारी, नौकरी तलाश करता युवा हो या महँगाई से परेशान गृहणी. गणतंत्र आपसे है, गणतंत्र आपका है. शुभकामनाएँ

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अब से कुछ देर पहले यहां तिरंगा फहराया है. संघ प्रमुख ने अहमदाबाद में झंडा फहराया. उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई देशवासियों को दी है.

राजपथ पर परेड की तैयारियां शुरू हो गईं हैं, परेड देखने के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. कोरोना काल के चलते कार्यक्रम में लोगों की बैठने के भी विशेष व्यवस्था की गई है.

परेड देखने पहुंचे लोगों के बीच मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों में आईटीबीपी के जवानों ने बेहद उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मानया.

जवानों में गणतंत्र दिवस को अलग ही जोश देखने को मिला. उन्होंने भारत माता की जय और जय हिंद के नारे भी लगाए.

Related Articles

Back to top button