LIVE TVMain Slideखबर 50देशसाहित्य

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुदान संख्या-73 के तहत राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत आधारभूत सुविधाओं हेतु चार राजकीय महाविद्यालयों को केन्द्रारा एवं राज्यांश की धनराशि 1,27,29,342.00 (01 करोड़ 27 लाख 29 हजार 342) रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए राजकीय महाविद्यालय माट मथुरा हेतु 39,00,137.00 रुपए, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी, महोबा हेतु 3,49,636.50 रुपए, नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मरगहा शिखर, मिर्जापुर हेतु 13,49,387.00 रुपए, वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोबा हेतु 71,30,183.00 रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जारी आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का व्यय राज्य सरकार के वित्तीय नियमों के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) हेतु भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों एवं मानकों के अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के उपरांत निर्धारित कार्यों के लिए किया जाए।

किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता का उत्तरदायित्व परियोजना निदेशालय का होगा। कार्य निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए तथा स्वीकृत की जा रही धनराशि से कराए जाने वाले कार्यो की गुणवत्ता,

मानक एवं विशिष्टयों का उत्तरदायित्व संबंधित महाविद्यालय के संबंध में निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज, संबंधित प्राचार्य के साथ-साथ कार्यदाई संस्था का होगा।

Related Articles

Back to top button