LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशसाहित्य

लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड का नोटिफिकेशन किया जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड जेईई 2021-23 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नोटिफिकेशन उन उम्मीदवारों के लिए है जो उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों और उनसे संबंधित घटक महाविद्यालयों में बीएड डिग्री के लिए इस वर्ष दाखिला लेना चाहते हैं.

उम्मीदवार यूपी बीएड 2021 प्रॉस्पेक्टस लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर बीएड दाखिले से सम्बन्धित सेक्शन में जारी कर दिया गया है.

यूपी बीएड 2021 से जुड़ी जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 18 फरवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तारीख- 15 मार्च 2021

लेट फीस सहित ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तारीख- 22 मार्च 2021

प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जाने की तारीख- 10 मई 2021

प्रवेश परीक्षा की संभावित तारीख – 19 मई 2021

प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की संभावित तारीख – 20-25 जून 2021

योग्यता मानदंड

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पीजी की डिग्री हासिल की हो. आवेदकों के पास विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / मानविकी वर्ग में से कोई एक सब्जेक्ट होना जरूरी है.

बीई या बीटेक में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पीजी योग्यता होनी चाहिए. न्यूनतम योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

यूपी बीएड 2021 आवेदन शुल्क

यूपी के जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए – 1500 रुपये

यूपी के एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए – 750 रुपये

अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए – 1500 रुपये

विलंब शुल्क – 1000 रुपये अतिरिक्त, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये अतिरिक्त

Related Articles

Back to top button