LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

विभिन्न वर्गों में विजेताओं को कल 08 फरवरी, 2021 को माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा

उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक डा0 आर0के0 तोमर ने बताया कि राजभवन के प्रांगण में चल रही प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन में आम जनता को काफी आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न जिला कारागारों में के बन्दियों द्वारा उत्पादित की गई विभिन्न प्रकार की सब्जियों एवं फल आदि विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में जिला कारागार लखनऊ के आदर्श बन्दियों द्वारा पहली बार विभिन्न धुनों पर बजाये गये बैण्ड की आकर्षक धुनों ने प्रदर्शनी में आने वाले आगन्तुकों को मनमुग्ध किया।

डा0 तोमर ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जनपदों से आये प्रतिभागी कृषकों, उद्यानपतियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों में फल, सामान्य शाकभाजी, जैविक शाकभाजी, पालीहाउस में उत्पादित शाकभाजी एवं पुष्प तथा निर्यात वाले प्रमुख पुष्पों, पान, शहद, महिलाओं-बच्चों तथा मालियों द्वारा फूल-पत्तियों, सूखे फल व पत्तियों एवं अन्य विविध भांतियों से की गई अनेक शिक्षाप्रद जैसे- कोविड से बचाव, प्रकृति एवं जल का संरक्षण, फूलों के हार व श्रृंगार के अन्य ज्वैलरी, बुके आदि की कलात्मक पुष्प सज्जा, फल संरक्षित पदार्थों, गुलाब के कटे फूल, सिनरेरिया तथा जाड़े के मौसम के अन्य फूलों के गमलों से विभिन्न संस्थाओं द्वारा बनाये गए समूह वर्टिकल गार्डेन, केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्था रहमान खेड़ा लखनऊ द्वारा विशेष रूप से प्रदर्शित की गई। उन्होंने बताया कि हाड्रोपोनिक विधि से उगाये जाने वाले सब्जियों की नवीनतम उत्पादन तकनीकी, प्रदर्शनी में रंगोली जन शिक्षण संस्थान द्वारा पुष्पों से बनायी गई विभिन्न प्रकार की बनायी गई कलाकृतियां जैसे-श्रीराम दरबार, शिवलिंग, भगवान बुद्ध, शंख एवं भारतीय संस्कृति का द्योतक प्रतीक चिन्ह कुम्भक प्रदर्शनी में आये हुए लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया।
डा0 तोमर ने बताया कि उ0प्र0 मैट्रो रेलकारपोरेशन, लखनऊ, धनवन्तरि वाटिका राजभवन लखनऊ, सूचना केन्द्र उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती, सहारनपुर एवं झांसी, केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान लखनऊ ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी अनुसंधान संस्थान, रहमान खेड़ा लखनऊ, राष्ट्रीय वनस्पति संस्थान लखनऊ, भारतीय शाकभाजी अनुसंधान संस्थान वाराणसी, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं औद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमार गंज अयोध्या कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय कानपुर, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेशण (आर0फ्रैक)  लखनऊ के अलावा उद्यान विभाग, पंजाब एवं बिहार द्वारा अपने शिक्षाप्रद स्टाल लगाकर प्रतिभाग किया।
उद्यान निदेशक ने बताया कि प्रदर्शनी आये हुए आगन्तुकों को औद्यानिकी के क्षेत्र में देश के शीर्षथ संस्थानों से जहां एक तरफ बागवानी के क्षेत्र में की गई नवीनतम तकनीकी शोध उनके द्वारा विकसित किये जा रहे विभिन्न प्रकार के पौध आदि के उत्पादन के विषय में उनके विषय विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम जानकारी प्राप्त की गई। इसके साथ ही उद्यान प्रेमियों द्वारा अनेक प्रकार के फल एवं शाकभाजी की उन्नत प्रजातियों की पौध का भी बड़ी संख्या में क्रय किया गया। उन्होंने बताया कि लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा बड़ी संख्या में अपने कक्षाध्यापकों/अभिभावकों के साथ प्रदर्शनी का भ्रमण किया तथा विभिन्न प्रदर्शों के प्रति उनके मन में अपनी शंकाओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त किया गया।
डा0 तोमर ने बताया कि विभिन्न वर्गों में विजेताओं को कल 08 फरवरी, 2021 को सायं 04ः00 बजे माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा चल वैजन्ती कप एवं पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button