नीमच में कांग्रेसी लगा बैठे राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे, मंदसौर में गूंजा मोदी जिंदाबाद
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में प्रदेश में मिलाजुला बंद रहा।
उज्जैन में आगर रोड पर पेट्रोल पंप बंद कराने पहुंचे कार्यकर्ताओं का कर्मचारियों से विवाद हो गया। इसमें दो लोग घायल हो गए। ऋषिनगर में भी पंप चालू रहने पर हंगामे की स्थिति बनी।
राजपुर (बड़वानी) से कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के क्षेत्र में बाजार खुले रहे। व्यापारियों के मुताबिक, कि सी ने बंद का आह्वान ही नहीं कि या।
झाबुआ जिले में सांसद कांतिलाल भूरिया सहित कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी में विरोध यात्रा निकाली।
जबलपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ता आउटर पर खड़ी ट्रेनों के आगे पटरी पर बैठ गए। आरपीएफ पकड़ने पहुंची तो इंजन पर चढ़ गए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यहीं प्रदर्शनकारियों की एक पेट्रोल पंप पर झड़प हुई। तोड़फोड़ भी की गई।
कटनी में एनएसयूआई ने टारसीसतना पैसेंजर ट्रेन को रोका। फिर उसके इंजन पर चढ़ गए। करीब 7 मिनट तक ट्रेन रुकी रही।
ग्वालियर में रेल रोकने जा रहे माकपाइयों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, घसीटकर पीटा और पड़ाव चौराहा पर गिरफ्तार कर लिया। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं।
शिवपुरी-श्योपुर और भिंड में कांग्रेसियों को एट्रोसिटी एक्ट का विरोध कर रहे सवर्ण समाज के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।