LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

पारदर्शी खरीद हेतु आगामी गेहूँ खरीद में ई-पाॅप के माध्यम से खरीद प्रस्तावित खरीद केन्द्रों पर ई-पाॅप मशीन का संचालन यू0पी0 डेस्को के माध्यम से होगा

उत्तर प्रदेश सरकार ने पारदर्शी खरीद हेतु आगामी गेहूँ खरीद में ई-पाॅप के माध्यम से खरीद करने का प्रस्ताव किया है।

आगामी 02 रबी और खरीफ विपणन वर्षों के लिए इलेक्ट्राॅनिक प्वाइंट आॅफ परचेज मशीनों को ई-टेण्डर के माध्यम किराये पर लिये जाने व इन मशीनों के सफल संचालन के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लिए यू0पी0डेस्को को सर्विस प्रोवाइडर नामित किया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यू0पी0डेस्को द्वारा राज्य सरकार के सभी वित्तीय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए समय से गेहूँ खरीद हेतु मशीनों को किराये पर लिये जाने के सम्बन्ध में ई-निविदा प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूर्ण कराया जाएगा।

इसके अलावा यू0पी0 डेस्को को सिस्टम इंटीग्रेटर को किराये के रूप में दी जाने वाली धनराशि पर 05 प्रतिशत का सर्विस चार्ज दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button