LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

ट्रा डे पर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिली

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में उठापटक बढ़ी है. इंट्रा डे पर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा. दिन के निचले स्तर से निफ्टी में 200 प्वाइंट की रिकवरी दिखा रहा है. FMCG और IT शेयरों से सहारा मिल रहा है.

बैंक निफ्टी Lows से 300 प्वाइंट सुधरा है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 244.16 अंकों (0.50 फीसदी) की गिरावट के साथ 48,972.36 के स्तर पर खुला.

वहीं, NSE निफ्टी फिर 14500 के ऊपर आया है. निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तरों से 500 अंक फिसला है. रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑटो में बिकवाली देखने को मिल रही है. FMCG, फार्मा, टेलीकॉम शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिला है.

BSE पर कुल 2,433 कंपनियां ट्रेड कर रही है. 1,924 कंपनियों के शेयर नीचे है. 89 कंपनियों के शेयर में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 200.63 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

जापान का निक्केई इंडेक्स 285 अंक यानी 0.94 फीसदी नीचे 29,931 पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स में 458 अंक यानी 1.56 फीसदी की गिरावट आई और यह 28,946 पर आ गया.

इसी तरह चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी एक-एक फीसदी की गिरावट है. ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज 25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 6,978 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

नैस्डैक इंडेक्स 3.02 फीसदी गिरकर 13,116 अंकों पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 1.48 फीसदी नीचे 3,915 अंक पर आ गया. डाउ जोंस भी 153 अंकों की गिरावट के साथ 32,862 पर बंद हुआ है.

Related Articles

Back to top button