LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ओडिशा की पर्यटकों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ओडिशा की पर्यटकों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 12 यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना के समय यात्री सो रहे थे।

3

ओडिशा से यात्रियों का जत्था उत्तर प्रदेश, राजस्थान के तीर्थ और पर्यटक स्थलों को देखने के लिए निकला था। जिसमें लगभग 5 दर्जन यात्री सवार थे। यात्री जयपुर, मथुरा, वृंदावन और आगरा के बाद श्री राम जन्मभूमि अयोध्या आ रहे थे।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवखरी गांव के निकट चालक को झपकी लगी और बस डिवाइडर से टकरा अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें बैठे यात्रियों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपीडा टीम ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया।

2

घायलों में अशोकानंद पुत्र ऋषि कृष्ण निवासी किनिंदरा थाना चीचिनचरा, जनपद समरपुर, जान्हवी पटेल पत्नी परम पुल्टा पटेल, प्रेमा भारती पत्नी जाना मूमन निवासी सनकारा जनपद सुंदरगढ़, सुधारनी पत्नी रंजन पटेल निवासी गोंदू निधि थाना लोकेरा जनपद जसुरा, गौतम पटेल

गुजरात पटेल पुत्र लोक पंचा चंद्र निवासी गोंदू निधि थाना लोईकेरा जनपद जसुरा, सुवर्णा पुत्र नेत्रमान पटेल निवासी सकरा थाना सुंदरगढ़, पूजा मणि पटेल पुत्र भजमन पटेल निवासी एतमुंडा थाना भोसमा जनपद सुंदरगढ़

बासमती बिस्सी पुत्री गोबस धान निवासी कस्बा थाना सुंदरगढ़ शामिल हैं। इनको गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य को हल्की-फुल्की चोट आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया।

1

थानाध्यक्ष बांगरमऊ ने बताया कि घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सीओ बांगरमऊ ने बताया कि अन्य सवारियों को मोहान टोल प्लाजा से दूसरा वाहन उपलब्ध कराकर आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button