Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेशबड़ी खबर

सपा के साथ गठबंधन की अटकलों को बसपा ने किया खारिज

लखनऊः उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन देने की अटकलों को बहुजन समाज पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है। बसपा का मीडिया का काम देखने वाले परेश मिश्रा ने कहा कि अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यह सही है कि पार्टी की बैेठकें हुई हैं, लेकिन उसमें इस तरह का कोई निर्णय अभी नहीं लिया गया है.

बसपा में कार्यकर्ताओं से मशविरा कर पार्टी अध्यक्ष मायावती ही निर्णय लेती हैं.कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा ने गोरखपुर और फूलपुर में सपा उम्मीदवारों को समर्थन दे दिया है. बसपा उपचुनाव नहीं लड़ती है, इसलिए इस कयास को ज्यादा बल मिला.  हालांकि, राजनीतिक प्रेक्षक मानते हैं कि दोनों दलों के एक साथ आने पर पिछड़े, दलित और मुसलमानों का बेहतरीन‘ काम्बिनेशन’बनेगा. आपको बता दें कि सुबह खबर आयी थी कि सपा-बसपा दोनों एक साथ उपचुनाव के मैदान में दिख सकते है.

Related Articles

Back to top button