LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

गोण्डा में किसानों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 गोण्डा। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत जिला गन्ना अधिकारी, गोण्डा एवं उपजिलाधिकारी, करनैलगंज नेहा मिश्रा की अध्यक्षता में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की इकाई-मैजापुर के केनयार्ड में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गन्ना उत्पादक अन्नदाता किसानों के स्वास्थ्य की रक्षा करना था, विशेषकर सर्दी के मौसम में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव। लखनऊ से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों किसानों की जांच की। जांच में ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी सहित अन्य महत्वपूर्ण टेस्ट किए गए। चिकित्सकों ने सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक सलाह दी, जैसे भूखे पेट न रहना, नियमित पानी पीना, कान और सिर को गर्म कपड़ों से ढकना, साथ ही आपातकालीन स्थितियों जैसे दम घुटने, शुगर, बुखार, जुकाम और सिरदर्द से बचाव की जानकारी प्रदान की।जिला गन्ना अधिकारी ने मौजूद किसानों से अपील की वे सर्दी में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि स्वस्थ शरीर ही जीवन रक्षा का आधार है। इस शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने लाभ उठाया और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। बलरामपुर चीनी मिल की ओर से इकाई प्रमुख श्री संदीप अग्रवाल, मुकेश कुमार झुनझुनवाला, पी.के. प्रभात, संतोष सिंह, डॉ. ओ.पी. सिंह, बलेंद सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।यह आयोजन न केवल किसानों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत सामाजिक जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। प्रशासन और चीनी मिल के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शिविरों का आयोजन किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button