LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश के नोएडा में हल्की बारिश से बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हल्की बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों की कई फसलों को भी फायदा हुआ है. इसकी वजह से किसानों के चेहरे पर खुशी लौटी है. ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में मौसम ने आज मिजाज बदला और बादल जमकर बरसे.

अगर हम बात करें मौसम वैज्ञानिकों की तो उन्होंने पहले ही आशंका जताई थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 17 जून को हल्की बारिश हो सकती है क्योंकि पूर्वांचल में मानसून पहले ही दस्तक दे चुका था.

इसके बाद मौसम वैज्ञानिक यह मान रहे थे कि आने वाले कुछ ही घंटों में मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में दस्तक देगा. इसकी वजह से अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.

लेकिन जिस तरह से नोएडा ग्रेटर नोएडा में बारिश हो रही है उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि मौसम वैज्ञानिकों का जो अनुमान था वह सटीक साबित हुआ है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की हल्की बारिश शुरू हो गई जिससे लोग काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. लोग बदलते हुए मौसम का आनंद उठा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button