LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश के बाद आज मिली थोड़ी राहत

दिल्ली एनसीआर में पिछले पांच दिनों से जारी लगातार बारिश के बाद आज शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली है. जोरदार बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया है.

सड़कों पर पानी भरने के कारण गाड़ियों को चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के इलाको में पानी भरने के कारण विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला.

दिल्ली में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक 229.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. यह रिकॉर्ड सितंबर महीने के 125.1 मिलीमीटर के दोगुना के करीब है. मौसम विभाग की माने तो इस महीने दिल्ली में और भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है.

वहीं बिहार में भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश केराण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कई इलाकों में गंगा, गंडक और कोसी नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

Related Articles

Back to top button