LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 60,000 अंक के पार जाने निफ्टी का हाल ?

मजबूत वैश्विक संकेतों का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा। बीएसई सेंसेक्स 60,000 अंक के ऊपर खुला। यह पहला मौका है जब सेंसेक्स ने यह आंकड़ा छुआ है। सेंसेक्स 325.71 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढंत के साथ 60211.07 अंक पर खुला।

इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 93.30 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 17916.30 अंक पर खुला। शुरुआत कारोबार में बैंक और आईटी के शेयरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा फायदे में इन्फोसिस का शेयर रहा।

टैपरिंग स्टीम्युलस और बढ़ती ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड रिजर्व के रुख के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी आई है। अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को 1 फीसदी की तेजी आई।

डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.48 फीसदी, S&P 500 में 1.21 फीसदी और Nasdaq Composite में 1.04 फीसदी तेजी आई। एशियाई बाजारों में भी तेजी रही।

जापान के Topix index में 2 फीसदी और दक्षिण कोरिया के Kospi में 0.3 फीसदी तेजी रही जबकि चीन और हॉन्गकॉन्ग के बाजारों में मामूली गिरावट आई है।

इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार ने पिछले कई महीनों की सबसे लंबी छलांग लगाई। सेंसेक्स में 950 अंकों से भी अधिक की तेजी देखी गई। सुबह जो सेंसेक्स 431 अंकों की बढ़त के साथ 59,358 अंकों पर खुला था,

वह शाम तक चढ़ते-चढ़ते 958 अंक ऊपर पहुंच गया। गुरुवार शाम को सेंसेक्स 59,885.36 अंकों पर बंद हुआ, जो बुधवार को 58,927.33 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था। पूरे दिन के कारोबार में एक ऐसा भी वक्त आया जब सेंसेक्स ने 59,957.25 अंकों का उच्चतम स्तर छू लिया। यानी करीब 1030 अंकों की तेजी सेंसेक्स में आई।

Related Articles

Back to top button