LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आज सोने-चांदी के दामों में नहीं आया कोई बदलाव जाने रेट ?

भोपाल में सोने-चांदी के दामों में थोड़ा बदलाव देखने को मिला. सितंबर की शुरुआत से ही सराफा बाजार में गहनों के दाम स्थिर रहे, लेकिन रविवार को सोने-चांदी के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम 46,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. वहीं एक किलो चांदी आज 64,100 के हिसाब से बिकेगी.

भोपाल सराफा बाजार में 25 सितंबर को 24 कैरेट सोने के दाम 46,600 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. वहीं 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 44,380 रुपये में बिक रहा था. आज 24 कैरेट का दाम 46,600 रुपये और 22 कैरेट के दाम 44,380 रुपए हैं.

चांदी के भाव में 800 रुपये का गिरावट देखने को मिली. 25 सितंबर को 64,900 रुपयेप्रति किलो के हिसाब से बिकने वाली चांदी आज 64,100 रुपये प्रति किलो में बिकेगी.

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Related Articles

Back to top button