LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जानिए आज आपके शहर में जाने क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार यानी 26 सितंबर को कोई बदलाव नहीं किया है. लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया गया है. हालांकि, इससे पहले, शुक्रवार को डीजल के दाम 20 से 22 पैसे प्रति लीटर तेजी आई थी, लेकिन, पेट्रोल की कीमतें स्थिर

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशनके मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये है, जबकि डीजल 88.82 रुपये प्रति लीटर के पूर्वस्तर पर मिल रहा है.

बता दें कि इस महीने यानी सितंबर महीने में अधिकांशतः इन दोनों फ्यूएल्स के दाम स्थिर ही रहे हैं. वहीं, मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 107.26 रुपये/लीटर और डीजल 96.41 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 91.92 रुपये लीटर है.

चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर है. इस बीच, शुक्रवार को ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.25 प्रतिशत बढ़कर 77.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. कहा जा रहा है कि वैश्विक उत्पादन में व्यवधान के कारण एनर्जी कंपनियों को इन्वेंटरी से भारी मात्रा में कच्चा तेल निकालने पर मजबूर किया है.

जानिए आपके शहर में आज क्या है एक लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत

नई दिल्ली में पेट्रोल-₹ 101.19 प्रति लीटर, डीजल ₹ 89.07 प्रति लीटर.

कोलकाता में पेट्रोल- ₹ 101.62 ₹ प्रति लीटर, डीजल ₹ 92.17 प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल -₹ 107.26 प्रति लीटर, डीजल ₹ 96.68 प्रति लीटर

चेन्नई में पेट्रोल- 98.96 प्रति लीटर, डीजल₹ 93.69 प्रति लीटर

गुड़गांव में पेट्रोल- ₹ 98.67 प्रति लीटर, डीजल-₹ 89.53 प्रति लीटर

नोएडा में पेट्रोल-₹ 89.53 प्रति लीटर, डीजल ₹ 89.64 प्रति लीटर

बैंगलोर में पेट्रोल-₹ 104.70 प्रति लीटर, डीजल₹ 104.70 प्रति लीटर

भुवनेश्वर में पेट्रोल-₹ 102.59 प्रति लीटर, डीजल ₹ 97.65 प्रति लीटर

भोपाल में पेट्रोल – ₹109.63 प्रति लीटर, डीजल- ₹97.65 प्रति लीटर

चंडीगढ़ में पेट्रोल-₹ 97.40 प्रति लीटर, डीजल ₹ 88.81 प्रति लीटर

हैदराबाद में पेट्रोल-₹ 105.42 प्रति लीटर, डीजल ₹ 97.35 प्रति लीटर

जयपुर में पेट्रोल-₹108.13 प्रति लीटर, डीजल ₹ 98.26 प्रति लीटर

लखनऊ में पेट्रोल₹ 98.17 प्रति लीटर, डीजल ₹ 89.36 प्रति लीटर

पटना में पेट्रोल-₹ 103.79 प्रति लीटर, डीजल ₹ 95.10 प्रति लीटर

त्रिवेंद्रम में पेट्रोल-₹ 103.70 प्रति लीटर, डीजल 96.13 प्रति लीटर

बता दें कि देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू होती हैं. चूंकि हर राज्य का स्थानीय वैट अलग होता है, ऐसे में हर राज्य में फ्यूल के दाम अलग-अलग होते हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

Related Articles

Back to top button