LIVE TVMain Slideगुजरातदेश

गुजरात के सूरत जिले में पैकेजिंग यूनिट में लगी भीषण आग

गुजरात के सूरत जिले में सोमवार सुबह पांच मंजिला ‘पैकेजिंग’ यूनिट में भीषण आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कडोडोरा औद्योगिक क्षेत्र में यूनिट से 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. घटना में यूनिट में काम करने वाले कुछ कर्मचारी झुलस भी गए हैं. बचाव अभियान अब भी जारी है.

कडोडोरा के पुलिस निरीक्षक हेमंत पटेल ने बताया कि ‘वीवा पैकेजिंग कम्पनी’ में तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी. आग यूनिट की पहली मंजिल पर लगी और तुंरत ही अन्य मंजिलों पर भी फैल गई.

इमारत के अंदर फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

जिस यूनिट में आगी है उसमें साड़ी पैकिंग, बैग और मास्क बनाने का काम होता है. इस यूनिट का नाम चिरायु पैकेजिंग मिल है. आग बुझाने के लिए दस से ज्यादा फायर टेंडर पहुंचे.

जिला कलेक्टर ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी और आग पर काबू पाने का काम चल रहा है . अब तक दो हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से 124 लोगों को बचाया जा चुका है. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और मौके पर पहुंचे घायलों को सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Back to top button