उमा भारती ने कहा, जातिवाद का जहर घोल विपक्ष ने जीता कैराना…
केंद्रीय पेयजल मंत्री उमा भारती ने कहा कि विपक्ष ने जातिवाद का जहर घोल कैराना में जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास रथ से घबराया विपक्ष अब किसी हद तक जाने को तैयार है। कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की सोच पर आगे बढ़ रही है।
इन दिनों उत्तराखंड की यात्रा पर आईं उमा भारती केदारनाथ के दर्शनों के बाद शनिवार को रुद्रप्रयाग पहुंची। रुद्रप्रयाग में हनुमान मंदिर के दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि थराली उपचुनाव में विजय से साफ है कि जनता ने भाजपा सरकार के कार्यों पर मुहर लगा दी है।
कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है। केदारपुरी का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरुप हो रहा है। उन्होंने कहा कि चार धाम में यात्रियों के उत्साह को देख कहा जा सकता है कि उत्तराखंड वर्ष 2013 में आई आपदा के प्रभाव से निकल चुका है।