LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदिल्ली एनसीआरदेश

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने प्रत्याशियों की दूसरी ​सूची की जारी : आप

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने प्रत्याशियों की दूसरी ​सूची भी जारी कर दी है. पिछले हफ्ते पहली लिस्ट जारी करने के बाद आप ने और 18 प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए देहरादून कैंट, नैनीताल, केदारनाथ, किच्छा और धारचूला जैसी खास सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है.

वहीं, रायपुर सीट से नवीन प्रिशाली और थराली सीट से घाट आंदोलन के नेता रहे गुड्डू लाल का नाम इस लिस्ट में आने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह भी देखा गया. दूसरी लिस्ट के बाद अब तक आप उत्तराखंड चुनाव को लेकर कुल 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.

इस लिस्ट में तीन आरक्षित सीटों थराली, ज्वालापुर और नैनीताल से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. नैनीताल वही सीट है, जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य के प्रभाव क्षेत्र में मानी जाती है और यहां से उनके बेटे संजीव आर्य विधायक रहे हैं.

आप ने नैनीताल सीट से भुवन आर्य को टिकट देकर यहां दलित राजनीति के समीकरण साधने की कोशिश की है. गौरतलब है कि चार दिन पहले आप ने गंगोत्री से कर्नल अजय कोठियाल के साथ ही 24 उम्मीदवारों के नाम वाली पहली लिस्ट जारी की थी.

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2022/01/aap-list-second.jpg

ये हैं दूसरी लिस्ट के 18 प्रत्याशियों के नाम

  1. गुड्डू लाल – थराली(SC)
  2. सुमंत तिवारी – केदारनाथ
  3. अमेन्द्र बिष्ट – धनौल्टी
  4. नवीन पिरशाली – रायपुर
    5.रविन्द्र आनंद – देहरादून कैंट
  5. त्रिलोक सिंह नेगी – टिहरी
  6. राजू मौर्य – डोईवाला
  7. ममता सिंह – ज्वालापुर (SC)
  8. मनोरमा त्यागी – खानपुर
  9. गजेंद्र चौहान – श्रीनगर
  10. अरविंद वर्मा – कोटद्वार
  11. नारायण सुराड़ी – धारचूला
  12. प्रकाश चंद्र उपाध्याय – द्वाराहाट
  13. तारा दत्त पांडेय – जागेश्वर
  14. सागर पांडेय – भीमताल
  15. डॉ भुवन आर्य -नैनीताल (SC)
  16. जरनैल सिंह काली – गदरपुर
  17. कुलवन्त सिंह (किच्छा)

Related Articles

Back to top button