जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पुलवामा में मार गिराए दो आतंकी

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की चल रही है। ये मुठभेड़ पुलवामा के तिकुन गांव में चल रही है। खबरों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं, उनके शव भी बरामद कर लिए हैं। मुठभेड़ वाली जगह से हथियार और गोला-बारूद सहित संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

इससे पहले पुलवामा जिले के त्राल इलाके में ही शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।’

उधर, किश्तवाड़ जिले में हालात में सुधार आने के बाद दिन का कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन एहतियाती उपाय के तौर पर रात में कर्फ्यू जारी रहेगा। यह जानकारी, गुरुवार को अधिकारियों ने दी। बता दें कि बीजेपी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार (52) और उनके भाई अजीत परिहार (55) की संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

Related Articles

Back to top button