अभी-अभी: पत्थरबाजी में मारे गए पर्यटक के परिजनों को दी सहायता राशि
राज्य पर्यटन विभाग ने गत माह श्रीनगर-गुलमर्ग सड़क पर नारबल में पत्थरबाजों के हमले में मारे गए चेन्नई के पर्यटक के परिजनों को पांच लाख रुपये की राशि का चेक भेंट किया।पर्यटन मंत्री तस्सदुक मुफ्ती के निर्देश पर पर्यटन निदेशक महमूद अहमद शाह ने चेन्नई में दिवंगत पर्यटक आर थिरुमनी के परिवार से मुलाकात की।
थिरुमनी आठ मई को नारबल में पत्थरबाजों के हमले में मारा गया था।पर्यटन निदेशक कश्मीर महमूद अहमद शाह ने आज चपक प्रेस क्लब में थिरमनी के परिवार को पांच लाख रुपये का चेक भेंट करते हुए कहा कि पैसा चाहे कितना भी हो, वह किसी मानवीय क्षति को पूरा नहीं कर सकता।
आठ मई को हुई दुखद घटना पर मुख्यमंत्री ने तत्काल राहत के आधार पर पीडि़त परिवार को दो लाख रुपये की मदद भी की थी। पर्यटन निदेशक कश्मीर महमूद शाह ने कहा कि इस तरह किसी पर्यटक पर हमले की घटना कश्मीर में पहले कभी नहीं हुई थी।
प्रत्येक कश्मीरी इस घटना पर दुखी और शर्मिदा है। उन्होंने राज्य में पर्यटन के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए तमिलनाडु सरकार और ट्रैवल एजेंटों के समर्थन का भी आभार जताया है।