मध्य प्रदेश

शर्मनाक: गर्भवती महिला का नहीं किया गया इलाज, वजह है चौंकाने वाली

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक गर्भवती महिला को सिर्फ इसलिए उपचार नहीं मिला, क्योंकि उसके परिजन नर्स की पांच हजार रुपये की मांग पूरी नहीं कर पाए। पीड़ित महिला को जबलपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, तेंदूखेड़ा क्षेत्र के खमरिया गांव की रहने वाली गर्भवती साधना रैकवार को असहनीय पीड़ा होने पर तेंदूखेडा के सरकारी अस्पताल लाया गया। साधना के पति ब्रजेश रैकवार का आरोप है कि मंगलवार की देर शाम वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां तैनात नर्स ने इलाज के लिए पांच हजार रुपये की मांग की। रकम न मिलने पर उसने इलाज नहीं किया।

तेंदूखेड़ा के एसडीएम नारायण सिंह ने बुधवार को बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर उन्होंने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) को जांच के आदेश दिए हैं। यह पता किया जा रहा है कि किस नर्स ने रकम क्यों मांगी। वहीं, महिला की हालत अच्छी न होने पर उसे उपचार के लिए जबलपुर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button