Main Slideउत्तराखंडट्रेंडिग

एक दूसरे का मुँह न देखने वाले बुआ-बबुआ, हमारे कारण हो गए एकजुट – अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्‍यक्ष अमित शाह शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में त्रिशक्ति सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस समेत अन्‍य विपक्षी दलों पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा है कि देश भर की अधिकतर पार्टियों में पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री वंशवाद की परंपरा के अनुसार निर्धारित होते हैं. किन्तु भाजपा एक गरीब को देश का प्रधानमंत्री बनाती है. ये हमारी पार्टी की विशेषता है. उन्‍होंने कहा है कि ‘मोदी जी का एक बार फिर पीएम बनना देश के विकास और देश की सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है.’

शाह ने उत्‍तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के मध्य लोकसभा चुनावों के लिए हुए गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्‍होंने कहा है कि गठबंधन के लिए यूपी की राजनीति की भी चर्चा होती है. जो कभी एक-दूसरे का मुंह ना देखते थे, एक दुसरे को नमस्‍ते ना करने वाले बुआ-भतीजे आज एक मंच पर आ गए.  ये यही बताता है कि हम कितने ताकतवर हैं, हमारी वजह से उन्हें एक होना पड़ा.

अमित शाह ने सम्‍मेलन में कहा है कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के आधार पर चुनाव में जीत हासिल करती है, भाजपा का कार्यकर्ता मुश्किल से मुश्किल चुनाव को भी प्रचंड विजय में बदलने की क्षमता रखता है. उन्‍होंने कहा है कि ‘केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार और उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत जी की सरकार है. इन दोनों सरकारों ने मिलकर फास्ट ट्रैक पर उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का कार्य किया है.’ शाह ने कहा है कि ‘विपक्षी हमेशा मोदी हटाओ की बात करते हैं, जितना ये लोग मोदी जी का नाम लेते हैं, उतना नाम अगर नारायण का नाम ले लें तो उनका कल्याण हो जाए.’

Related Articles

Back to top button