देश
केजरीवाल का धरना जारी, बातचीत के लिए न्योते का इंतजार कर रहे हैं IAS अफसर

अरविंद केजरीवाल के साथ अनशन पर बैठे सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ने से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से दोनों छुट्टी मिलते ही अपने-अपने घर को चले गए हैं. लेकिन केजरीवाल और गोपाल राय अभी भी LG हाउस में डटे हुए हैं.
Loading...
इस बीच IAS एसोसिएशन से केजरीवाल अपील पर आज एक फिर नरमी का संकेत दिया है. एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि अब वो केजरीवाल सरकार की ओर से अधिकारिक न्योते के इंतजार में है.
IAS एसोसिएशन की ओर से ट्वीट में कहा, ‘माननीय मुख्यमंत्री की आश्वासन के बाद अब हम सचिवालय में उनके साथ औपचारिक बातचीत के लिए न्योते के इंतजार में है. हम फिर दोहरा रहे हैं कि हमारे अधिकारी आज भी काम पर हैं.’
Loading...
loading...