प्रदेशमध्य प्रदेश
बालाघाट : सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, मौत
बालाघाट में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब 80 साल का बुजुर्ग सड़क पार कर रहा था। उसी वक्त तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बुजुर्ग को कुचल दिया और ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक का नाम अब्दुल रहीम था और वह वारासिवनी क्षेत्र के कायदी गांव के रहने वाले थे। बुजुर्ग की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।