Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरबड़ी खबर

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा के बाहर दिया धरना

लखनऊ में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत के बाद अब उत्तर प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है. मामले में योगी सरकार ने आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द सजा दिलाने की बात कही है. वहीं दो दिन के लिए लखनऊ दौरे पर पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अचानक प्रोग्राम बदलते हुए गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने उन्नाव पहुंचीं. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में लोकभवन के सामने किया धरना प्रदर्श्न

अखिलेश के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी धरने पर बैठे है उधर अचानक अखिलेश के धरने पर बैठने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में भारी फोर्स मौके पर पहुंची वैसे थोड़ी देर धरने के बाद अखिलेश यादव ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा. इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया

इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में यह पहली घटना नहीं है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की ‘उन्नाव की घटना भयानक दर्द देती है.’ अखिलेश ने कहा कि आज हमारे लिए काला दिवस है. डॉक्टरों की कोशिश से भी जान नहीं बची. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा 8 दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध दिवस मनाएगी. उन्होंने कहा, ‘हम जिलों और महानगरों में शांतिपूर्ण धरना करेंगे. सपा रविवार को सभी जिला मुख्यालयों पर उन्नाव की बेटी के लिए शोक सभा करेगी और जितनी भी बेटियों की जान गई है उन्हें याद करेगी.’

Related Articles

Back to top button