Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरबड़ी खबर

गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने प्रियंका गांधी द्वारा सीएम योगी को लिखे गए पत्र का दिया जवाब

बता दे की कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने गन्ना खरीद मूल्य में एक रुपये की भी बढ़ोत्तरी नहीं किए जाने के कदम पर सवाल उठाया है. उन्होंने मांग की है कि किसानों के दर्द और उनके संघर्ष को समझते हुए आपकी सरकार का कर्तव्य बनता है कि उन्हें उनकी फसलों के सही दाम दिए जाएं इस पर उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मैं समझता हूं कि प्रियंका गांधी को पत्र की बजाए जमीनी हकीकत समझनी चाहिए वही उन्हें किसानों की चिंता है तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकारों को पत्र लिखें आज वहां का किसान परेशान है.

सुरेश राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77 हजार करोड़ रुपये का गन्ना किसानों का भुगतान सुनिश्चित कराया है. जो आजाद भारत में किसी भी राज्य का किसी भी कालखंड में सबसे बड़ा भुगतान है साथ ही उन्होंने ये भी कहा की प्रियंका जी को इसका अध्ययन करना चाहिए. उनके साथियों और उनके द्वारा प्रदेश में जो चीनी मिलें बंद की गई थीं, उन तमाम चीनी मिलों को दोबारा चलाने का काम योगी सरकार ने किया है.

Related Articles

Back to top button