जीवनशैली

आईब्रोज को सही शेप चाहती है तो फेसकट के हिसाब से कुछ इन बातो का रखे ध्यान.

आईब्रोज फेस के अनुसार होनी चाहिए. ऐसी कईं बाते हैं जो हमें आईब्रो बनवाते समय ध्यान देनी चाहिए. इसके लिए आज हम आपको फेस के अनुसार कैसी आईब्रोज रखें इसकी कुछ खास टिप्स बताएंगे…

एग शेप फेस के लोग के लिए 

फेस की यह बनावट हर लिहाज से बैस्ट मानी जाती है यानी ऐसे फेस पर हर तरह की आईब्रोज शेप, हेयर कट और मेकअप जंचता है. जहां तक बात आईब्रोज शेप की है, तो इस बनावट पर अंडाकार शेप आईब्रोज फेस को आकर्षक बनाती हैं.

लंबे फेसकट के लोग के लिए

लंबे फेस वाली महिलाओं को आईब्रोज की लंबाई कम नहीं करवानी चाहिए. साथ ही उन का उभार आईबोन के करीब ही रखवाना चाहिए. ऐसा करने से फेस की लंबाई कम दिखती है. ऐसे फेस पर सीधी, बादाम के आकार की और अंडाकार शेप अच्छी लगती है.

चौकोर फेस के लोग के लिए

फेस की ऐसी बनावट वाली महिलाओं को आईब्रोज की राउंड या धनुषाकार शेप करवानी चाहिए. ये शेप उन्हें सौफ्ट लुक देती है.

गोल फेस कट के लोग के लिए

गोल फेस पर आईब्रोज का उभार आईबोन से थोड़ा ऊपर होना चाहिए. ऐसा करने से चेहरा भराभरा नहीं लगता है. फेस की ऐसी बनावट पर धनुषाकार आईब्रोज अधिक फबती हैं.

Related Articles

Back to top button