Main Slideविदेश

इंडोनेशिया मे दक्षिण सुमात्रा के खड्ड में गिरी बस, जिसमे 24 लोग की हो गयी मौत.

न्‍यूज एजेंसी के अनुसार श्रीविजय कंपनी पैसेंजर बस सुमात्रा के पागर आलम सिटी के डेंपो तेनगाह जिले में थी।

पागर आलम पुलिस के प्रवक्‍ता डॉली गुमारा के हवाले से एएफपी न्‍यूज एजेंसी ने बताया कि 150 मीटर गहरी खाई में बस पलट गई।

घायलों को पागरआलम के बेसमाह अस्‍पताल में ले जाया गया। इंडोनेशिया में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं क्‍योंकि यहां के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा मानकों और बुनियादी ढांचाओं के इंतजाम सही नहीं हैं।

सितंबर में पश्चिमी जावा के सुकाबुमी क्षेत्र में हुए एक बस दुर्घटना में करीब 21 लोगों की मौत हो गई थी। कई माह पहले भी एक सड़क दुर्घटना में 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए थे।

गुमारा ने बताया, ‘खाई में गिरने से पहले बस कंक्रीट रोड बैरियर से टकरा गई थी। अभी भी कुछ लोग बस के भीतर फंसे हुए हैं। इस घटना में किसी अन्‍य वाहन के शामिल होने की सूचना नहीं है।’

Related Articles

Back to top button