Main Slideउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरबड़ी खबर

CAA का समर्थन करने पर मायावती ने मध्य प्रदेश की MLA को किया निलंबित

बसपा सुप्रीमो मायावती ने नागरिक संशोधन कानून का समर्थन करने के लिए मध्य प्रदेश के पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार को निलंबित कर दिया है रमाबाई को पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है. बता दें बसपा ने नागरिकता संशोधन कानून को असंवैधानिक बताते हुए संसद में इसके खिलाफ वोटिंग की थी मायावती कहा की बसपा अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के MLA आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है.

इसी क्रम में MP के पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया गया है. उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है .बसपा ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया. संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर मा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया. फिर भी विधायक परिहार ने CAA का समर्थन किया. पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी.”

Related Articles

Back to top button