Main Slideट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेश

बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों से की अपील

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को राष्ट्र विरोधी बताने की कोशिश करने के लिए बीजेपी सरकार पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जमकर साधा निशाना ममता बनर्जी ने राजनीतिक दलों और नागरिक संस्था समूहों से देशभर में बीजेपी के खिलाफ हाथ मिलाने और उसे अलग करने का अनुरोध किया. ममता कहती है कि बीजेपी देश के वैध नागरिकों की नागरिकता छीनने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि वह एनपीआर होने नहीं देंगी जिसे पहले ही उनकी सरकार ने रोक रखा है. ममता ने पुरुलिया शहर में अपना पांच किलोमीटर लंबा प्रदर्शन शुरू करने से पहले कहा की बीजेपी वैध नागरिकों की नागरिकता छीनने की योजना बना रही है. मैं हर किसी से बीजेपी के खिलाफ हाथ मिलाने और हर जगह उसे अलग करने की अपील करती हूं.

ममता बनर्जी ने कहा कि जो भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा है उसे राष्ट्र विरोधी बताया जा रहा है.आगे कहती है की जब तक सीएए को वापस नहीं ले लिया जाता तब तक मैं अपना विरोध खत्म नहीं करुंगी. सिर्फ इतना पक्का कीजिए कि आपका नाम मतदाता सूची में हो. बाकी का काम मैं देख लूंगी. किसी को भी यह देश नहीं छोड़ना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button