Main Slideउत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ में बढ़ी ठंड मौसम ने ली करवट बारिश की बूंदों के साथ

पहाड़ों पर रुक-रुककर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी बरकरार हो गया शीतलहर और गलन के प्रकोप के बीच आज सुबह करीब 7 बजे से ही शुरू हुई धीमी बारिश की बूंदों ने ठंड और बढ़ा दी है देखते ही देखते राजधानी बारिश के बूंदों में नहा सी गई है तेज बारिश ने जहां ठंड बढ़ाई वहीं हवा ने गलन बरकरार रखी।

वही आज लखनऊ समेत कुछ अन्‍य स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, शनिवार से मौसम मुख्यत: साफ हो जाएगा आपको बता दें, गुरुवार को लोगों ने गुनगुनी धूप का मजा लिया।

सुबह से निकली चटक धूप के कारण लगभग बीस दिनों के बाद अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ तो वहीं,न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, शाम होते-होते मौसम ने फिर करवट ली। रात में बूंदाबांदी ने फिर से ठंड बढ़ा दी।

Related Articles

Back to top button