Main Slideव्यापार

खुशखबरी : Vodafone यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ नया प्लान, रोज मिलेगा 1.5GB डाटा

टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने अपने प्लान्स की रेंज को बढ़ाते हुए 499 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान कुछ हफ्ते पहले लॉन्च किए गए 555 रुपये के प्लान जैसा ही है, लेकिन नया प्लान लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने 555 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है। रिवाइज हुए 555 रुपये वाले प्लान में अब 7 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है। वहीं, 499 रुपये वाला प्लान अब 555 रुपये वाले प्लान में पहले मिलने वाली  वैलिडिटी के साथ आता है जो कि 70 दिन हैकंपनी ने इस प्लान को सभीसर्कल्स में लॉन्च किया है, लेकिन कुछ सर्कल्स में यह प्लान 60 दिन की वैलिडिटी के साथ ही ऑफर किया जा रहा है। वहीं, 555 रुपये वाला प्लान भी कुछ सर्कल्स में 70 दिन की वैलिडिटी ही ऑफर कर रहा है। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इन दोनों प्लान में यूजर्स को क्या बेनिफिट ऑफर कर रही है।

499 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
70 दिन (कुछ सर्कल्स में 60 दिन) की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है। डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आने वाले इस प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जा रही है। प्लान में कंपनी कुछ अडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है जिसमें जी 5 प्रीमियम के साथ ही वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।

वोडाफोन के डेली 1.5GB डेटा वाले प्लान
499 रुपये वाले प्लान के लॉन्च होने के साथ ही वोडाफोन के पोर्टफोलियो में डेली 1.5जीबी डेटा ऑफर करने वाले प्लान्स की संख्या 5 हो गई है। डेली 1.5डीबी डेटा वाले प्लान्स में 249 रुपये (28 दिन वैलिडिटी), 399 रुपये (56 दिन वैलिडिटी), 499 रुपये (60 और 70 दिन वैलिडिटी), 555 रुपये (77 दिन वैलिडिटी) और 599 रुपये (84 दिन वैलिडिटी) शामिल हैं। बता दें कि वोडाफोन के पास 997 रुपये का भी एक प्रीपेड प्लान है। इसमें 180 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5जीबी डेटा दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी इस प्लान के कुछ ही सर्कल्स में ऑफर कर रही है।

555 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
वोडाफोन का यह प्लान पहले 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, अब इसमें 77 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा और 100 फ्री एसएमएस ऑफर किए जा रहे हैं और इसमें किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। यह प्लान भी वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। बता दें कि कंपनी के पास 599 रुपये का भी एक प्लान है। इसमें यही सारे बेनिफिट 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

Related Articles

Back to top button