LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

डॉक्टर्स पर हो रहे हमलों पर फूटा अजय देवगन का गुस्सा

देश में कई जगह से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें कोरोना वॉरियर्स को लोगों की नफरत का शिकार हो रहे हैं. कई मामले ऐसे आए हैं जिनमें डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों को लोगों की हिंसा का शिकार होना पड़ा है. इसी को लेकर अब बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है और ऐसे वक्त में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों की खबरों से वह ‘निराश’ हैं.

अजय देवगन ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया,ऐसी रिपोर्ट पढ़कर निराश और क्रोधित हूं कि ‘पढ़े लिखे’ लोग निराधार अनुमान लगा कर अपने पड़ोस में रहने वाले चिकित्सकों पर हमले कर रहे हैं. ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बुरे अपराधी हैं. सुरक्षित रहिए,घरों में रहिए.अजय देवगन का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब उनसे पहले बॉलीवुड के कई कलाकार देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 से लोगों को बचाने में लगे चिकित्सकों तथा अग्रिम मोर्चों पर तैनात कर्मियों पर पथराव, उनके साथ मारपीट करने की घटनाओं की निंदा कर चुके हैं. इससे पहले ऋषि कपूर, जावेद अख्तर, हेमामालिनी, परेश रावल जैसे कलाकार चिकित्सकों पर हमलों की निंदा कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button