मध्य प्रदेश
कटनी : बारात की बस ट्रक से टकराई, दो बारातियों की मौत
कटनी में बस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बस ट्रक से टकरा गई। बस बारातियों से भरी हुई थी ढीमरखेड़ा गांव से कटनी वापस लौट रही थी।
उसी वक्त बस की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर से बस में सवार 2 बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार दूसरे बारातियों को खरोंच भी नहीं आई। दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 पर स्लीमनाबाद के पास हुई। बस और ट्रक की टक्कर सुबह करीब 10.30 बजे हुई।