LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेश

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रहा लगातार इजाफा,दिल्ली में दोनों 80 के पार

शनिवार को लगातार 21वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. दिल्ली में आज पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा हुआ. पिछले 21 दिनों में डीजल 11 रुपये और पेट्रोल 9.12 रुपये महंगा हो चुका है. राजधानी में पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.40 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा बनी हुई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक है. हालांकि, ऐसा सिर्फ दिल्ली में ही है, देश के अन्य हिस्सों में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा नहीं है. दिल्ली में डीजल की बढ़ती कीमत का मुख्य कारण वैट है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान डीजल पर वैट की दर को बढ़ा दिया था. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी मई के पहले हफ्ते में पेट्रोल और डीजल पर भारी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी. पेट्रोल पर प्रति लीटर उत्पाद शुल्क 10 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर उत्पाद शुल्क 13 रुपये बढ़ाया गया था. इस कारण ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी है.

जानें किस शहर में कितने रुपये में बिक रहा है पेट्रोल-डीजल

शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)

दिल्ली 80.38 रुपये 80.40 रुपये

मुंबई 87.14 रुपये 78.71 रुपये

लखनऊ 80.94 रुपये 72.37 रुपये

पटना 83.27 रुपये 77.30 रुपये

कोलकाता 82.05 रुपये 75.42 रुपये

नोएडा 81.04 रुपये 72.48 रुपये

हालांकि, कोरोना काल में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आई, तो सरकार ने इसे राजस्व बढ़ाने के मौके के रूप में देखा. जब कच्चे तेल की कीमत में कमी लगातार जारी रही तो सरकार ने टैक्सेज बढ़ाकर इनके दाम बढ़ा दिए. इससे पेट्रोलियम कंपनियों को तो मुनाफा नहीं हुआ, लेकिन सरकार का राजस्व काफी बढ़ा.

Related Articles

Back to top button