Main Slideट्रेंडिगदेशबड़ी खबर

अभी जेल में ही रहेगें सलमान खान,जमानत पर फैसला टला

जोधपुर की सेशंस कोर्ट में कल फिर इस पर सुनवाई होगी. यानी इतना तय है कि सलमान को आज का दिन भी जेल में ही गुजारना होगा.खबरों के मुताबिक जोधपुर ज़िला सत्र न्यायालय ने सलमान की ज़मानत अर्ज़ी पर शुक्रवार को सुनवाई की लेकिन निचली अदालत का रिकॉर्ड न होने से अब सुनवाई शनिवार तक के लिए टाल दी गई है.सलमान के वकील महेश बोडा ने ज़मानत के लिए आवेदन किया. इस दौरान सरकारी वकील भी उपस्थित थे. लेकिन अदालत को बताया गया कि निचली अदालत का रिकॉर्ड नहीं आया है.लिहाज़ा जज ने दोनों पक्षों से इस संबंध में पूरी फाइल उपलब्ध कराने को कहा है जिसके अध्ययन के बाद ही वह ज़मानत पर फैसला देंगे.

इससे पहले गुरुवार को सलमान को काले हिरण के शिकार के मामले मे सज़ा सुनाते हुए जज ने 201 पन्नों का लिखित फ़ैसला दिया.इस फ़ैसले में जज ने यह भी कहा कि सलमान ख़ान एक बहुचर्चित कलाकार हैं, जिनका आम लोग अनुसरण करते हैं, इसके बावजूद उन्होंने काले हिरणों का शिकार किया है.जोधपुर की एक अदालत ने गुरुवार को सलमान को पांच साल जेल की सज़ा सुनाई थी. शिकार की ये घटना साल 1998 में 26 सितंबर की है.

Related Articles

Back to top button