Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगप्रदेशबड़ी खबर
भारत बंद सफल होने से भाजपा में खलबली:मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश भर में दो अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ भारत बंद को बेहद सफल बताया है. लखनऊ में आज मायावती ने कहा कि दो अप्रैल को भारत बंद की सफलता से भारतीय जनता पार्टी बेहद भयभीत है. इसी भय के कारण दलित नेताओं पर केस दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा है कि दलितों के खिलाफ बेवजह केस दर्ज कर भाजपा आग से न खेले.
साथ ही मायावती ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि देश में इमरजेंसी से बदतर हालात हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा आग से खेल रही है. इस दौरान मायावती ने कहा कि प्रदेश में अपनी सरकार बनने पर दलितों के खिलाफ किए गए केस वापस लेने का भी ऐलान किया है.