PM मोदी का राहुल पर निशाना,कहा-अभी से इतना अहंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से कर्नाटक में चुनाव प्रचार की शुरुआत की. मंगलवार सुबह पीएम मोदी ने चामराजनगर में रैली को संबोधित किया. जिसके बाद वे उडुपी पहुंचे.
पढ़िए क्या कुछ कहा प्रधानमंत्री ने-
ये परशुराम की सृष्टि है, ये प्रकृति हमें सहजीवन का संदेश देती है. इसी धरती के बेटे गुरुराज पुजारी ने दुनिया के अंदर हिंदुस्तान का माथा ऊंचा कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कृष्ण की धरती पर पैदा हुए गुरुराज पुजारी ने वेटलिफ्टिंग में मेडल दिलाया. मुझे गुरुराज से मिलने का मौका मिला, उनके पराक्रम की कहानी सुनी.
आजादी के बाद भी गरीबों के नाम पर बैंकों के राष्ट्रीयकरण किए, सत्ता हथियाने के लिए खेल खेले, लेकिन गरीब कभी बैंक के दरवाजे तक नहीं जा सका. हमें दिल्ली में आने का मौका मिला. उडुपी ने देश को बैंक दिया और हमने गरीबों को बैंकों से जोड़ा. 31 करोड़ से ज्यादा, 40 फीसदी आबादी बैंकिंग व्यवस्था से बाहर थी. हमने जनधन योजना के जरिए लोगों के बैंक खाते जीरो बैलेंस से खोले. लोगों ने 80 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा कर दिए. इन्हें 40-50 साल पहले मौका मिला होता तो उनका भी विकास हो गया होता और देश की अर्थव्यवस्था का भी.
कर्नाटक में दो दर्जन से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया. हिंसा का खेल खेला गया. हिंसा की मानसिकता की कर्नाटक से और देश से विदाई होनी चाहिए. कर्नाटक का बहुत नाम था, लेकिन कांग्रेस ने इस नाम को बदनाम कर दिया. मैं बहुत छोटा था, तबसे कर्नाटक का नाम सुना करता था. भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए योजना बन रही है और कर्नाटक में कांग्रेस ने ईज ऑफ डूइंग मर्डर कर दिया. ये मेरा खुला आरोप है.
गांधी जी की आखिरी इच्छा थी कि कांग्रेस को बिखेर दो. देश में जिन भी राज्यों को मौका मिला उन्होंने यह करके दिखाया. अब कर्नाटक की बारी है. अब कर्नाटक को यह काम करने का मौका मिला है. अगर कर्नाटक में यह हो गया तो गांधी जी का आशीर्वाद कर्नाटक के लोगों को ही मिलेगा.