उत्तराखंडप्रदेश

नक्‍सलियों से लोहा लेते हुए उत्‍तराखंड का जवान मेघायल में हुआ शहीद

बीएसएफ में तैनात क्षेत्र का एक जवान मेघालय में नक्‍सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। 

जवान दीवान नाथ गोस्वामी निवासी रामनगर नैनीताल बीएसएफ में थे। उनकी पोस्टिंग मेघालय में हो रखी थी। बीत रात नक्सलियों की गोली लगने से जवान दीवान नाथ गोस्वामी शहीद हो गए। आज सुबह बीएसएफ मुख्यालय से जवान के शहीद होने की सूचना परिवार को मिली। इससे घर में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि शहीद  बीएसएफ में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। उनके बीएसएफ से रिटायर होने में महज 4 माह शेष रह गए थे। उधर, स्थानीय प्रशासन के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि अभी कोई सूचना नही मिली है। 

Related Articles

Back to top button